ये है 2025 के तुरंत लोन देने वाला ऐप

आज के समय में पैसों की जरूरत हर इंसान को रहती है। कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे सामने कोई समस्या आ जाती है और उस समय हमारे पास पैसे नहीं होते। ऐसी स्थिति में हमें तुरंत पैसों की आवश्यकता होती है लेकिन उस हमें कोई रास्ता दिखाई नहीं देता। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है और आपको तुरंत पैसे की जरूरत है तो आज की इस लेख में हम आपको तुरंत लोन देने वाले ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको मिनट में पर्सनल लोन मिल जाएगा। 

Turant loan dene wala app
तुरंत लोन देने वाला ऐप

वर्तमान समय में भारत में कई पर्सनल लोन अप मौजूद है लेकिन आपको उन सर्वश्रेष्ठ पर्सनल लोन ऐप का चयन करना होगा जो आपको कम ब्याज दर पर और बिना किसी कॉलेटरल के आसानी से लोन दे सके। यहां हम आपको सबसे अच्छे पर्सनल लोन एप की कुछ सूची बताएंगे जो आपको कम ब्याज दर पर तुरंत लोन प्रदान करती है।

टॉप 5 तुरंत लोन देने वाला ऐप

बेस्ट इंस्टैंट पर्सनल लोन ऐप का चयन करते है आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि कितने लोन की राशि पर कितना ब्याज दर लग रहा है और आपको उसे लोन की राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय दिया जा रहा है साथ में आपको लोन लेते समय उसे पर लगने वाले प्रोसेसिंग की भी जानकारी प्राप्त कर लेनी है ताकि आगे आपको कोई परेशानी न हो।

Loan AppRating
Moneyview4.8
Ring App4.6
Kissht4.6
KreditBee4.5
Navi4.5

ये कुछ 5 लोन आप है जो तुरंत लोन देने का काम करते है। आइए अब एक-एक करके इन सभी लोन एप के बारे में जानते हैं और साथ ही आप इन App से लोन के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है।

1. Moneyview

Turant loan dene wala app

जब भी आपको तत्काल पैसों की जरूरत पड़ जाए तो ऐसे में Moneyview लोन ऐप आपके लिए मददगार साबित हो सकता हैं क्योंकि यहां लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है। यहां आप कम दस्तावेज और न्यूनतम ब्याज दर 10 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है।

  • अधिकतम लोन राशि: 10 लाख रुपये
  • न्यूनतम लोन राशि: 5 हजार रुपये
  • लोन भुगतान की अवधि: 3 महीने से 5 वर्ष तक
  • शुरुआती ब्याज दर: 14%
  • आवश्यक न्यूनतम आय: 13,500
  • दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण
  • विशेषताएं: पेपरलेस आवेदन की प्रक्रिया, 5 मिनट में डिजिटल लोन प्राप्त करे, कम दस्तावेज में लोन प्राप्त करने की सुविधा।

2. Ring App 

Turant loan dene wala app

अगर आपका सिविल स्कोर कम है  और आपको तुरंत लोन चाहिए तो Ring ऐप आपके लिए एक बेहतर विकल्प होगा। यहां आपके कम सिबिल पे भी लोन दिया जाता है। लोन लेते समय डॉक्यूमेंट में आपसे केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड मांगा जाता है। यहां आपको 5 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

  • अधिकतम लोन की राशि: 5 लाख रूपये 
  • न्यूनतम लोन की राशि: 5 हजार रूपये 
  • लोन जमा करने का समय: 3 महीने से 60 महीने तक।
  • अधिकतम ब्याज दर: 33%
  • डॉक्युमेंट्स: पैन कार्ड और आधार कार्ड 
  • विशेषता: कम पेपर वर्क और 5 मिनट में लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता।

3. Kissht Loan App

Turant loan dene wala app

यह एक इंस्टैंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली कंपनी है। इस ऐप को RBI के द्वारा NBFC के रूप में लाइसेंस प्रदान किया गया है इसलिए यह ऐप RBI के सभी नियमों को मानता है। यहां आपके एलिजिबिलिटी के अनुसार एक निश्चित लोन की राशि अप्रूव कर दी जाती है, उसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करने के लोन की राशि कुछ ही मिनटों में सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

  • अधिकतम लोन की राशि : 5 लाख रूपये 
  • न्यूनतम लोन की राशि : दो हजार रूपये 
  • न्यूनतम ब्याज दर : 14 %
  • अधिकतम ब्याज दर : 28 %
  • डॉक्युमेंट्स : पैन कार्ड, आधार कार्ड और पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • विशेषता : कम समय और 100 % डिजिटल प्रक्रिया से लोन तुरंत अप्रूव हो जाता है।

4. KreditBee

Turant loan dene wala app

अगर आप बिना घर से बाहर निकले घर बैठे हैं 10 मिनट के अंदर तत्काल लोन लेना चाहते हैं तो KreditBee आपके लिए एक अच्छा लोन ऐप हो सकता है। लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है साथी आपसे ज्यादा दस्तावेज भी नहीं मांगे जाते और ना ही कोई कॉलैटरल या गारंटी मांगा जाता है।

  • अधिकतम लोन की राशि : 10 लाख रूपये 
  • न्यूनतम लोन की राशि : 6 हजार रूपये 
  • न्यूनतम ब्याज दर : 12 % P.A.
  • अधिकतम ब्याज दर : 28.5 % P.A.
  • लोन भुगतान करने की अवधि : 6 महीने से 60 महीने तक 
  • डॉक्युमेंट्स : पैन कार्ड, आधार कार्ड और सैलरी स्लिप या पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • विशेषता : कम ट्रांसेक्शन फीस और आसान EMI 

5. Navi Loan App

Turant loan dene wala app

नावी लोन ऐप आपके पैसे की जरूरत को तुरंत पूरा कर सकता है क्योंकि यहां आपको 20 लाख रुपय तक का पर्सनल लोन दिया जाता है वो भी बिना किसी कोलैटरल और गारंटी के। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस है। लोन का भुगतान कुछ ही मिनट में कर दिया जाता है।

  • अधिकतम लोन की राशि : 20 लाख रूपये  
  • न्यूनतम ब्याज दर : 18 % P.A.
  • अधिकतम ब्याज दर : 26 % P.A.
  • लोन भुगतान करने की अवधि : एक महीने से लेकर 84 महीने तक 
  • डॉक्युमेंट्स : पैन कार्ड, आधार कार्ड और सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट 
  • विशेषता : डिजिटल लोन प्रोसेस, मिनट में लोन ट्रांसफर और Easy EMI 

Loan Apply करने की प्रक्रिया 

इन सभी लोन ऐप में लोन लेने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है। यहां हम आपको लोन लेने के उन स्टेप के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इन App से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से किन्हीं एक लोन एप को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले। 
  • आप अपने मोबाइल नंबर जो का आधार से लिंक हो उसकी मदद से ऐप में लॉगिन कर ले।
  • लोगों करते हैं आपके पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
  • अब आपसे आपका पैन नंबर मांगा जाएगा। पैन कार्ड नंबर डालते हैं आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है फिर आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी। 
  • अगर आप लोन लेने के लिए एलिजिबल होंगे तो फिर आगे आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी जैसे कि नाम, पता और आप क्या काम करते हैं इत्यादि।
  • इसके बाद आपसे आपके फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर्स में से किन्हीं दो लोगों का रिफरेंस नंबर मांगा जाएंगा।
  • इतना करने के बाद आप आपको अपनी KYC पूरी करनी है और साथ में एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
  • अब आपको लोन लेने के लिए अपना बैंक अकाउंट डिटेल डालना होगा। अकाउंट डिटेल डालने के बाद आगे प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके आवेदन की जांच की जाएगी और कुछ ही मिनट या एक घंटे के अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

तो अब आप जान गए होंगे कि घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है। यहां हमने आपको उन बेहतरीन तुरंत लोन देने वाला ऐप के बारे में बताया जिनकी मदद से आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

इन्हें भी पढ़ें: बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे लें

FAQs : अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कौन सा ऐप 5 मिनट में लोन देता है?

वर्तमान समय में 5 मिनट में इंस्टेंट पर्सनल लोन Moneyview, Ring App और Kissht App देते हैं।

मोबाइल से लोन कैसे लें?

मोबाइल से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन लोन एप का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां आप कुछ मिनटों में है लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। लोन लेने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

तत्काल ऑनलाइन 10000 रुपये कैसे प्राप्त करें?

तुरंत 10000 प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपका सिबिल स्कोर 650 से अधिक है तो आपको तुरंत लोन मिल जाएगा।

Leave a Comment