Bina Salary Slip Ke Loan Kaise Le : कई लोग ऐसे होते है जिनके पास नौकरी नही होती और जब उन्हें अचानक पैसों की जरूरत होती है तो वे Bina Salary Slip Ke Loan की तलाश करते है। ये सच है कि पैसा जीवन जीने का एक आधार है जिसकी जरूरत इंसान को हर वक्त रहती है।
जिस इंसान के पास अच्छी नौकरी न हो और उसे अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाए तो वो इंसान किसी से कर्ज लेता है या फिर Loan लेने के बारे में ही सोचता है।
वर्तमान समय में हर बैंक Personal Loan देती है लेकिन उसके लिए बैंक की कुछ शर्ते होती है जैसे कि आपके पास कोई Income Proof या Salary Slip होनी चाहिए।
अगर किसी को अचानक लोन की जरूरत पड़ जाए और उसके पास सैलरी स्लिप ना हो, तो पर्सनल लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यह असंभव भी नहीं है। आज के समय में Bina salary slip ke loan लिया जा सकता है। आज की लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप Bina salary slip ke loan कैसे ले सकते हैं।
Bina Salary Slip Ke Loan कैसे लें?
बिना सैलेरी स्लिप के लोन वह Loan होता है जिसमें आपको Salary Slip दिखाने की आवश्यकता नहीं होती। अगर बैंक या किसी संस्था की बात करें तो यहां आपसे Income Proof या Salary Slip की मांग की जाती है। क्योंकि उन्हें यह डर होता है कि आप Loan चुका पाएंगे या नहीं, लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जहां से आप बिना सैलरी स्लिप के लोन ले सकते हैं।
अगर बात करे बिना सैलरी स्लिप के Loan आप कैसे ले सकते है तो उसका जवाब है आपके Mobile में छुपा हुआ है। आज की डिजिटल दुनिया में Smartphone हम सभी use करते हैं और इसी स्मार्टफोन में कई तरह के Apps भी इस्तेमाल किए जाते हैं।
वर्तमान समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो Mobile apps के जरिए लोन देती है और अच्छी बात यह है कि यहां पे आपको सैलरी स्लिप देने की जरूरत नहीं पड़ती। आप बिना Salary slip के पर्सनल लोन ले सकते है।
ये Apps वाली कंपनियां Loan का भुगतान आपके पिछले लिए गए लोन के पेमेंट बिहेवियर को देखते हुए देती है यानी कि यदि आपने पिछली बार कोई लोन लिया है तो उसे आप निर्धारित समय पर भुगतान कर रहे हैं या नहीं। अगर लोन का भुगतान सही समय पर किया गया है तो अगला लोन बड़ी राशि के साथ आसानी से मिल जाता है।
अब हम आपको Bina salary slip ke loan देने वाले Apps के नाम नीचे बताने जा रहे है। जहाँ Loan लेने की प्रक्रिया आसान होती है। यहाँ आपको अपने मोबाइल में app को install करना होता है।
उसके बाद app को Open करके कुछ स्टेप्स को Follow करना होता है फिर आप आसानी से लोन की राशि प्राप्त कर सकते है। तो चलिए अब जान लेते है कि Apps के माध्यम से Loan कैसे लिया जाता है।
बिना Salary Slip Ke Loan देने वाले Apps
- Kreditzy
- Kredit Bee
- Smartcoin
- Navi
- Branch
- CASHe Loan
- Paysense
- Avil Finance
- mPokket
- MoneyTap
Mobile Apps से Bina Salary Slip Ke Loan लेने की Eligibility
ऊपर बताए गए Mobile apps से Loan लेने के लिए Salary Slips की जरूरत नहीं होती लेकिन कुछ योग्यताएं होनी चाहिए तभी जाकर आप लोन लेने के लिए Eligible माने जाएंगे।
- इन Apps के जरिये Loan लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- आप App के माध्यम से लोन लेना चाहते है तो आपके पास एक Smartphone या कोई अन्य Device और साथ में इंटरनेट Connection भी होना चाहिए।
- आपके मोबाइल में 50 से ज्यादा Contacts save होना चाहिए।
- पिछले एक सप्ताह में उस Mobile से incoming call या फिर outgoing call किया होना चाहिए।
- इन मोबाइल Apps से लोन लेने से पहले यह जरूर पता कर लें कि आप जिस शहर या गांव में रह रहे हैं वहां पे ये apps Loan की service दे रही है या नहीं।
- Loan लेने वाले व्यक्ति का अपना एक Saving account होना चाहिए और साथ ही उनका CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।
Mobile Apps से Bina Salary Slip Ke Loan लेने के लिए किन Documents की जरूरत होती है?
Mobile App से लोन लेने के यही फायदे है कि इसमें आपको Salary Slip देने की जरूरत नहीं होती लेकिन कुछ जरूरी Documents तो Loan लेने के लिए लगते ही है।
App से Loan लेने की Process पूरी तरह से Papperless यानी कि कागज रहित होती है। यहां पे आपको सिर्फ जरूरी Documents की जरूरत होती है जैसे कि-
- Aadhar Card
- Pan Card
- Current Address Proof जैसे कि Voter ID या फिर कोई और Proof
- Mobile Number
- Signature
- Passport Size Photo या मोबाइल से ली गई Selfie
- NACH के लिए OTP
App से Bina Salary Slip Ke Loan के लिए कैसे Apply करें?
वर्तमान समय में बहुत से Mobile apps ऐसे है जो online ही Loan देते है। ऐसे में सभी apps से Loan लेने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है फिर भी कुछ apps से लोन लेने के Process में थोड़ा बहुत अंतर होता है। तो चलिए अब Loan लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जान लेते है।
Step 1- ऊपर बताए गए कोई भी App से Loan लेने के लिए आपको पहले उस app को अपने मोबाइल फोन में Download करके Install करना होगा।
Step 2- App को Install करने के बाद उसे Open करें और फिर Email Id, Mobile Number या किसी Social account से Register कर लें।
Step 3- अब वहां पे आपको KYC Documents और Personal information और आप क्या काम करते हो वह भरना होता है।
Step 4- आप जो जानकारी भरेंगे उस जानकारी के हिसाब से आपकी Eligibility की जांच होगी और यदि आप Loan लेने के लिए Eligible होंगे तो आपको मोबाइल स्क्रीन पर Eligible amount दिखाई देगा।
Step 5- Eligible amount को लेने के लिए आपको अपना Bank Account Details देना होगा।
Step 6- फिर आपको Loan लेने के लिए एक Agreement accept करना होता है जिसके लिए आप Loan agreement OTP को Accept करें।
Step 7- पूरी प्रक्रिया सही रहने पर Loan approved होकर कुछ ही घंटे में आपको अपने Bank account में Loan की राशि प्राप्त हो जाएगी।
कई बार तो ऐसा भी होता है की जैसे ही आप App में Registration करते है, उसी समय आपको Loan amount दिखाई दे जाता है। उसके बाद आपको सिर्फ उस Loan amount को लेने के लिए अपनी Details भरनी होती है।
Bina Salary Slip Ke Loan लेने पर कितना Interest लगता है?
अगर कोई इंसान बिना सैलरी स्लिप के Loan लेना चाहता है तो ऊपर जो हमे Apps बताए है उनमें से किसी एक से Loan ले सकता है।
बात करें इन Apps से लोन लेने पर ब्याज दर (Interest Rate) कितना लग सकता है, तो इनका सलाना ब्याज दर 18% से लेकर 36% तक लग सकता है।
अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि इनका Interest Rate ज्यादा क्यों होता है, तो असल में यहां से जो Bina Salary Slip के लोन दिया जाता है वह Unsecured होता है। इस वजह से Loan डूबने के ज्यादा chances होते है। यही कारण है कि Interest Rate ज्यादा होता है।
बिना Salary Slip के Loan लेने पर Processing Fees और अन्य Charges कितना लगता है?
ऊपर जो Apps बताए गए है उनमें से किसी भी App से Loan लेने पर दूसरे लोन की तरह Processing fees और Charges लगते है।
हर App से Loan लेने पर जो Loan amount होता है उस पर Processing fees और Taxes एक जैसे नहीं होते, उनमें थोड़ा बहुत अंतर होता है।
प्रोसेसिंग फीस और चार्जेज का निर्धारण हर कंपनियां अलग तरीके से करती है। लेकिन औसतन Loan App से Loan लेने पर 2% Processing fee और साथ में Assessment fee भी देना पड़ता है।
इसके अलावे Late payment fee और Penalty भी लगते है, जो हर app के लिए अलग-अलग हो सकती है। अंत में आपको 18% GST भी देना होता है।
बिना Salary Slip के App से Loan लेने के फायदे
ऊपर जिन Loan Apps के बारे में बताया गया है उनसे Loan लेने के कई फायदे है। जैसे में-
- इसमें आपके समय की बचत होती है यानी कि Loan लेने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं होती।
- आप Loan के लिए पूरे भारत में कही से भी apply कर सकते है।
- इसमें न Salary Slip और न ही कोई Income proof देने की जरूरत होती है।
- इसमें आपको Loan से पहले किसी भी प्रकार का fee देने की आवश्यकता नहीं होती।
- इन Apps में Loan की राशि कुछ ही घंटों में आपके Bank Account में आ जाती है।
- तत्काल जरूरत पड़ने पर आप इन Apps से तुरंत बिना किसी गारंटी के आसानी से Loan पा सकते है।
- Loan का भुकतान करने के लिए आपको कई सारे विकल्प दिए जाते है ताकि आप अपनी सुविधानुसार उसका चयन कर सके।
क्या Bina Salary Slips Ke Loan देने वाले Apps secure होते हैं?
Loan देने वाले Apps जो ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं जिनके बारे में हमने आपको ऊपर बताया, वे ज्यादातर Secure होते है।
वर्तमान में कई ऐसे भी Apps है जिनमे ग्राहकों को ठगा जाता है। इसलिए आप हमेशा Register loan app का ही इस्तेमाल करें। कई Loan app ऐसे भी होते है जो लोगों को ज्यादा Loan amount का approval दिखाकर ठगते है।
Loan का भुगतान न करने पर क्या होता है?
यदि आप समय पर Loan का भुकतान नही करते तो Loan की रिकवरी के लिए आपके मोबाइल नंबर पे कई सारे Calls किए जाते है। आपके मोबाइल नंबर के अलावा आपने जो Reference नंबर दिया होगा उसमे भी Loan रिकवरी के लिए कॉल किया जाता है।
अगर आप देर से Loan का भुकतान करते है तो आपका CIBIL Score कम हो सकता है जिससे कि आगे भविष्य में आपको Loan लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
यदि आपके नंबर पर कॉल आता है तो एक बात का ध्यान रखे कि Call पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी जैसे कि Aadhar Card OTP या Mobile OTP आदि को Share मत करें।
बिना Salary Slip के कितने Ammount तक का Loan ले सकते हैं?
आप अगर Bina Salary Slip Ke Loan ले रहे है तो वह लोन एक तरह से Unsecured Loan होता है। इसी कारण यहा से आपको शुरुआत में कम लोन दिया जाता है। लोन का Ammount आपके दिए गए जानकारी के अनुसार तय होता है।
लोन लेने के बाद अगर आप समय पर उस Loan का भुकतान कर देते है तो आगे भविष्य में आपको Loan की बड़ी राशि आसानी से मिल सकती है।
आप Loan के लिए तभी apply करे जब आपको पैसे की ज्यादा जरूरत हो। लोन लेते समय आप कोशिश करे कम से कम Loan लेने की, क्योंकि ऐसे लोन में ब्याज दर ज्यादा लग जाता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ) :
क्या 15000 सैलरी वाले व्यक्ति को लोन मिल सकता है?
15,000 रुपये का सैलरी पाने वाले लोग व्यक्तिगत लोन के मापदंड की शुरुआती सीमा में आते हैं। इसका मतलब है 15000 सैलरी वाला व्यक्ति पर्सनल लोन ले सकता है।
मेरी आय 15000 रुपये से कम है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?
हां, लोन मिल सकता है क्योंकि कुछ मोबाइल Apps ऐसे भी है जो 15000 से कम में देते है जैसे की mPokket और CASHe app
निष्कर्ष :- आज के इस लेख में हमने आपको Bina Salary Slip Ke Loan कैसे ले सकते है इसके बारे में बताया। हम उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे लें पसंद आई होगी।
अगर आपको आज का यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ या जिसे Loan की जरूरत है उसके साथ जरूर Share करें। इसे लेख से संबंधित आपके मन में कोई सवाल या विचार हो तो आप Comment बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।