Dhani App Se Loan Kaise Le | धनी से मिलेगा 15 लाख तक का लोन

जो लोग कभी Dhani App का इस्तेमाल नहीं किए हैं, उनके मन में यह सवाल जरूर आता है की Dhani App Se Loan Kaise Le सकते हैं। आज के समय में इंडियाबुल्स धनी ऐप आसान शर्तो पर लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है। अब आप आधार कार्ड की मदद से घर बैठे Dhani App से पर्सनल लोन मेडिकल लोन वाहन लोन जैसे लोन आसान शर्तों पर ले सकते है।

लोन लेने के लिए अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस धनी एप की मदद से आप ₹1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं। वर्तमान समय में एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने धनी एप का इस्तेमाल किया है जो कि इसे और भी विश्वसनीय बनाता है। 

Dhani App Se Loan Kaise Le

आप जैसे ही Dhani App Se Loan के लिए अप्लाई करते हैं उसके कुछ ही मिनटों के बाद आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। इतनी तेजी से लोन की सुविधा आपको बैंक में भी नहीं मिलती। यही वजह है कि आज के समय में या Dhani App लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन गया है। तो आइये अब जानते है कि आप जानते हैं आप Dhani App Se Loan Kaise Le सकते हैं।

जाने Dhani App Se Loan Kaise Le

धनी एप से लोन लेने से पहले अब थोड़ा बहुत धनी एप के बारे में भी जान ले ताकि लोन लेते समय आपसे कोई गलती ना हो अब ऑफिशियल धनी एप से लोन ले पाए।

Dhani App Personal Loan Details

App का नामDhani
Loan लेने की उम्र21 वर्ष से ज्यादा
Loan का प्रकारInstant पर्सनल लोन 
Loan लेने की लिमिट₹1000 से 15 लाख तक
जरूरी Documentsआधार कार्ड, पैन कार्ड, Email आईडी, मोबाइल नंबर
Dhani Appयहां करें क्लिक

Dhani App क्या हैं?

अगर आप Dhani App Se Loan Kaise Le ये जानना चाहते है तो पहले Dhani एप के बारे में भी जानना जरूरी हैं। इस धनी एप को पहले इंडियाबुल्स के नाम से जाना जाता था, लेकिन फिर इसका नाम बदलकर Dhani App किया गया। आज के समय इस एप को 100+ मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं।

इस कंपनी की शुरुआत 2000 ईस्वी में हुई थी और यही वजह है कि आज के समय में यह लोन देने वाली एक पुरानी कंपनी बन गई है जिनकी लोकप्रियता कुछ वर्षों में काफी बड़ी है। इस ऐप के संस्थापक समीर गहलोत हैं।

Dhani App से Loan लेने की शर्तें

धनी एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी मापदंड को पूरा करना होता है

  • धनी एप से लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो। 
  • लोन के लिए वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों तरह के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए 
  • आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए।

Dhani App से Loan लेने की फीस और चार्जेज

Dhani ऐप से लोन लेने पर लगने वाले शुल्क-

Processing फीस3% से शुरू
ब्याज दर13.99% से शुरू
बाउंस शुल्कवेतनभोगी वाले के लिए 400 रुपएस्वरोजगार वाले के लिए 750 रुपए
देर से भुकतान शुल्क3% प्रति महीने
पूर्व भुकतान शुल्क5% (6 महीने के बाद)
लोन रद्दीकरण शुल्क3000 रुपए
लोन री बुकिंग शुल्क1500 रुपए
डुप्लीकेट NOC500 रुपए
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची500 रुपए
खाता शुल्क का विवरण500 रुपए

Dhani App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • धनी एप से लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले आपको इंडियाबुल्स धनी आपको अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा।
  • धनी एप विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान करती है जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन आदि। आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करें।
  • जब आप लोन एप के किसी एक Option पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज open होगा और वहा आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला Salary का और दूसरा Self-Employer का, इनमें से आप क्या है वह सेलेक्ट कर लें
  • अब यहाँ आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी जैसे कि अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, अपनी आय, पिन कोड, ईमेल आईडी इत्यादि के साथ में रेफरल Code – 0050672207 दर्द करना होगा Next बटन पे क्लिक कर देना हैं।
  • अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद अब आपको Loan के रूप में कितनी राशि चाहिए वह दर्ज कर दें। धनी एप में आपको 15 लाख तक का लोन मिल सकता है।
  • जब आप सारी प्रक्रिया पूरी करके फॉर्म सबमिट कर देते है तो फिर आपका फॉर्म रिव्यू के लिए जाता है जहाँ इंडियाबुल्स धनी टीम के द्वारा आपके फॉर्म को वेरीफाई किया जाता हैं
  • फॉर्म वेरीफाई हो जाने के बाद आपको मैसेज के द्वारा सूचित किया जाता है कि आपका लोन पास हुआ कि नहीं। अगर आप लोन के लिए योग्य होंगे तो लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Dhani App पर अपना Account कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले Play Store से Dhani एप को अपने मोबाईल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
  • App इंस्टॉल करने के बाद उसे खोले और अपना मोबाइल नंबर डाले। अब 4 अंको का पासवर्ड पूछा जाएगा आप वह पासवर्ड डालने के बाद आगे बढ़ जाए।
  • अब आपसे वेरिफिकेशन के लिए कोई एक दस्तावेज मांगा जाएगा। दस्तावेज में पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र इनमें से किसी एक दस्तावेज का आप चयन करें
  • अगर अपने पैन कार्ड का चयन किया है तो आपको पैन कार्ड का नंबर डालना होगा। 
  • पैन कार्ड नंबर डालने के बाद अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। 
  • ओटीपी डालने के बाद आप एरो के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यह प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब आप धनी एप में लॉग इन हो जाएंगे।

Dhani App से अपने लोन का स्टेटस कैसे चेक करें?

आप अपने लोन के लिए किया गया आवेदन की स्थिति को जानने के लिए care_dhani@indiabulls.com पर एक मेल कर सकते हैं या नीचे बताए गए नियमों का पालन कर सकते हैं-

  • धनी एप ओपन करके उसमें Login करें।
  • Login करने के बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप पहले से एप में login है तो अपना 4 डिजिट का पासवर्ड दर्ज करके dhani app को खोल लें।
  • App खुल जाने के बाद आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। अब आपने जिस लोन के लिए आवेदन किया है उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने Loan का स्टेटस सिख जाएगा।

Dhani लोन कस्टमर केयर Number

आप धनी लोन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे बताए गए नंबर या ईमेल के जरिये धनी के कस्टमर केयर से संपर्क करें सकते हैं।

  • Email :- support@dhani.com
  • धनी क्रेडिट लाइन :- 022-67737800
  • धनी लोन :- 0124-6165722

आवश्यक सूचना – इस लेख में हमारे द्वारा धनी एप से पर्सनल लोन के बारे में बताई गई जानकारी को सही और सटीक रखने की पूरी कोशिश की गई है। लेकिन हम अपने पाठकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि आप किसी भी निर्णय पे पहुँचने से पहले एक बार Dhani के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन से संबंधित सारी जानकारी अवश्य देख लें।

FAQ :

धनी ऐप क्या है?

धनी ऐप इंडियाबुल्स ग्रुप के द्वारा लाया गया एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन Loan देने की सुविधा प्रदान करता है।

धनी पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

धनी ऐप पर्सनल लोन की ब्याज दर 13.99% से शुरू होती है।

Leave a Comment