हम सभी जानते है कि पैसा इंसान की जरूरतों को पूरा करता है लेकिन जब आपके पास पैसा ही न हो और आपको तुरंत पैसों की जरूरत पड़ जाए तो ऐसी परिस्थिति में हम Loan लेने के बारे में सोचते है और जब बात लोन लेने की आती है तब बैंक आपके Cibil Score और Bank Statement को देखती है। लोन लेने का एक आसान तरीका भी है और वो है Kharab CIBIL Per Loan App, जी है वर्तमान समय में कुछ ऐसे भी लोन एप है जो आपके खराब सिविल पर भी आपको तुरंत लोन दे देते है।
अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपका सिविल स्कोर और इनकम प्रूफ अच्छा होना चाहिए। खराब सिविल पर आपको बैंक लोन नहीं देती। ऐसे में आज की लेख में हम आपको Kharab CIBIL Per Loan App के बारे में बताने जा रहे हैं जो खराब और कम सिविल स्कोर पर भी तुरंत लोन प्रदान करते है।

कुछ दिन पहले मैंने भी Personal Loan App की मदद से लोन लिया। मेरा सिविल स्कोर भी कुछ अच्छा नहीं था फिर भी मुझे आसानी से 50 हजार का लोन मिल गया मिल गया वो भी 12 महीने की मासिक किस्त पे। आप भी खराब सिविल Loan App का इस्तेमाल करके घर बैठे कुछ ही मिनटों में इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। तो चलिए अब उन App के बारे में जानते हैं जो खराब सिविल पर भी लोन प्रदान करती है।
Kharab CIBIL Per Loan App
इन लोन एप के बारे में जानने से पहले हम आपको Cibil Score के बारे में बता देते हैं आपका सिबिल स्कोर का नंबर 300 से 900 में तय किया जाता है अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है तो इसका यह मतलब है की आप अच्छे सिविल स्कोर की कैटेगरी में आते हैं यानी कि आपका पुराना ट्रांजैक्शन अच्छा रहा और आप फाइनेंशली मजबूत है।वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर 400 से कम है तो इसका मतलब आप खराब सिविल स्कोर में आते हैं यानी कि आपका पिछला ट्रांजैक्शन अच्छा नहीं रहा।
अब बात करते हैं उन लोन एप के बारे में जो आपके खराब सिविल स्कोर पर भी लोन प्रदान करती है। यहां हम आपको Kharab CIBIL Per Loan App की Top 10 लिस्ट दे रहे हैं और साथ ही उसके सलाना ब्याज दर को भी बता रहे है –
App का नाम | सलाना ब्याज दर |
Money View | 17% – 45% |
Kissht | Upto 33% |
Ring | Upto 35% |
KreditBee | 17% – 30% |
Buddy Loan | 12% – 36% |
Trubalance | Upto 28% |
Navi | Upto 26% |
Branch | Upto 28% |
MobiKwik | 16% – 24% |
PayRupik | Upto 35% |
Kharab CIBIL Per Loan App Eligibility Criteria
इन अप से लोन लेने के लिए आपको इनके मापदंडों को पूरा करना होता है जैसे –
- आप भारत के स्थानीय नागरिक होने चाहिए।
- आपका कोई इनकम का एक सोर्स होना चाहिए।
- आपकी मानसिक आय कम से कम 15 हजार से 20 हजार रूपये होनी चाहिए
- लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 59 तक हो सकती हैं।
- आपके शहर में इन लोन App की सेवा उपस्थिति होनी चाहिए।
- आपके सेविंग अकाउंट और साथ में NACH के डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत हो सकती है।
- आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए।
खराब Cibil Score पर Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Loan एग्रीमेंट को esign करने के लिए आधार OTP
- इनकम प्रूफ पिछले 6 महीने का (सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट)
- मोबाइल नंबर
- फोटो ( 1 से 2 सेल्फी)
Kharab CIBIL Per Loan App से लोन लेने पर लगने वाले Charges
- ज्यादातर मोबाइल Loan Apps आपको 12% से 48% तक के ब्याज पर लोन देते हैं।
- इसमें लगने वाली प्रोसेसिंग फीस लगभग 10% तक हो सकती है।
- डॉक्यूमेंटेशन और प्लेटफार्म फीस अलग से लगती है।
- अगर आप समय पर लोन का भुगतान नहीं करते है तो इसमें आपको पेनल्टी भी देनी होती है।
- प्रोसेसिंग और ब्याज दर पर 18% की जीएसटी आप से ली जाती है।
- शुरुआत में ज्यादा लोन की राशि मिलने की संभावना कम होती है।
Kharab CIBIL Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
ऐसे व्यक्ति जिनका सिबिल स्कोर खराब है वह ऊपर बताए गए Loan App की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब हम यहां लोन लेने के पूरे प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं –
- सबसे पहले आप ऊपर बताए गए कि नहीं एक लोन एप को अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
- अब Loan App को open करे और जो मोबाइल नंबर आपका आधार से लिंक है उसका इस्तेमाल करके अकाउंट बना ले।
- इसके बाद आपको App में दिए गए लोन Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी जैसे आपका नाम, पता आदि उसे सही से भर दे।
- इसके KYC मांगी जाएगी जिसे आप आधार पैन कार्ड और सेल्फी की मदद से पूरा कर लें।
- इतना कुछ कर लेने के बाद अब आप जितने लोन अमाउंट के लिए योग्य होंगे उतनी राशि आपको स्क्रीन पे देखने को मिल जाएगी।
- लोन अमाउंट के अनुसार आप इसके Monthly Repayment टेन्योर ko सेलेक्ट कर लें।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code डाले और कुछ ही देर में प्रोसेसिंग फीस जैसे चार्ज काट लेने के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
तो इस प्रकार आप खराब सिविल स्कोर पर भी लोन ले सकते है। लोन की राशि आपको कितना मिलेगा यह आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
Kharab CIBIL Per Loan App Benefits
- इस तरह के मोबाइल लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप 1000 हजार से लेकर 50000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।
- इस के से ज्यादातर लोन एप्लीकेशन आपको Loan का भुगतान करने के लिए 6 महीने या 12 महीने तक का समय देते हैं।
- यहां आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन आसानी से मिल जाता है।
- लोन लेने के लिए आपको कहीं दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे मोबाइल से Online Loan अप्लाई कर सकते हैं।
- मोबाइल लोन एप्लीकेशन ज्यादातर RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन होते हैं।
- इन Apps से लोन लेते समय आपसे किसी भी तरह की सिक्योरिटी और कॉलेटरल नहीं मांगी जाती।
- ये लोन एप्लीकेशन 30 मिनट के अंदर आपके लोन को अप्रूव करके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है।
- यहां से महिला और पुरुषों दोनों में से कोई भी लोन से सकते है।
- इनमें से कुछ लोन एप्लीकेशन ऐसे है जो स्टूडेंट को भी लोन देते हैं।
खराब CIBIL पर लोन लेने के नुकसान
- अगर आपका सिविल खराब है तो शुरुआत में कम लोन की राशि अप्रूव होगी।
- कई लोन एप्लीकेशन में आपसे व्यापार करने के सर्टिफिकेट जैसे कि उद्यम सर्टिफिकेट भी मांगी जाती है।
- अगर आप ज्यादा लोन लेते हैं तो आपको लोन चुकाने के लिए बहुत कम समय मिलता है।
- यहां से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा लगती है और साथ में अन्य चार्ज भी लगते हैं।
- लोन का भुगतान समय पे न करने पर काफी ज्यादा कॉल आते है।
निष्कर्ष:- तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको Kharab CIBIL Per Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में बताया। हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जिन्हें लोन की जरूरत है।लोन से जुड़ी अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।