जाने घर बैठे मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

भारत सरकार ने आधार कार्ड को वर्ष 2009 में लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल पहचान और पते के प्रमाण के रूप में किया जाता है। वर्तमान समय में लोन लेने के लिए भी आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है और यही वजह है कि आज कई सारे मोबाइल Loan Apps आधार कार्ड की मदद से लोन प्रदान करते है। आज की इस लेख में हम आपको मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें? इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Mobile se aadhar card par loan kaise le
मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

आज की डिजिटल योग में मोबाइल से लोन लेना काफी आसान हो गया है आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपने आधार कार्ड की मदद से तत्काल लोन ले सकते हैं इसके लिए ना आपसे किसी प्रकार की गारंटी मांगी जाती है और ना ही ज्यादा डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं बस आपके पास एक मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अब आइए मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें? इसके बारे में विस्तार से जानते है।

मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

आधार कार्ड आने से लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है अब उसे समय चला गया जब आपको लोन लेने के लिए घंटों बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे। अब आप आधार कार्ड और पैन कार्ड की KYC के माध्यम से कुछ ही समय में लोन प्राप्त कर सकते है। मोबाइल लोन एप की खासियत यह है कि यहां आपसे ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं लिए जाते। आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Mobile Loan App को Play Store से डाउनलोड करना होगा। यहां हम आपको कुछ ट्रस्टेड लोन अप के नाम बता रहे हैं जहां आप मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं। इन Apps का नाम है KreditBee, CASHe और Moneyview ये लोन App आपको तुरंत लोन प्रदान करते हैं।

मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए योग्यता 

मोबाइल लोन एप से Loan लेने के लिए आपको कुछ मापदंडों को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है:- 

  • लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है। 
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आपका कोई एक आय का स्रोत होना चाहिए जहां आपकी मासिक आय न्यूनतम 15 हजार तक हो।
  • एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (650-750) लोन की मंजूरी और कम ब्याज दरों के लिए सहायक साबित होती है।
  • आवेदक Salaried या Self-employed होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Mobile App से Loan लेने लिए दस्तावेज 

  • आधार कार्ड/पैन कार्ड 
  • 3 से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • 2 Selfie 
  • मोबाइल नंबर

मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधार कार्ड से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर बताए गए लोन एप को डाउनलोड करना है।
  • अब अपने मोबाइल नंबर की मदद से उसे लोन एप में लॉगिन कर ले।
  • उसके बाद आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जिसे आप भर दें। 
  • इसके बाद आपसे केवाईसी करने के लिए कहा जाएगा जो आप अपने आधार कार्ड की मदद से पूरा कर लें।
  • अब आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का स्टेटमेंट मांगा जाएगा जिसे आप सही से अपलोड कर दें।
  • मांगी गई सारी जानकारी देने के बाद लगभग 2 से 3 घंटे के बाद लोन की मंजूरी दी जाती है।
  • लोन की मंजूरी मिलने के एक घंटे के अंदर ही लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

ध्यान देने योग्य कुछ जरूरी बाते

  • मोबाइल से आधार कार्ड की मदद से लोन लेने पर आपको इंटरेस्ट रेट और ब्याज दर अधिक देनी पड़ सकती है इसलिए विभिन्न लोन एप के इंटरेस्ट रेट के बारे में अच्छे से जान ले। 
  • इसमें आपसे कुछ प्रोसेसिंग फिर भी ली जाती है इसके बारे में आप अच्छे से जानकारी हासिल कर ले ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
  • आप अपने मासिक किस्त का अनुमान अपने बजट के अनुसार पहले लगा ले ताकि हर महीने भुगतान करने पर आपको कोई समस्या न हो।
  • लोन का प्रभाव आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ता है अगर आप लोन का भुगतान समय पर करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है और भुगतान न करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता जाता है। 
  • पर्सनल लोन लेने पर आपको अननोन की तुलना में अधिक ब्याज दर देना होगा इसलिए आप अपनी वित्तीय स्थिति और अपनी जरूरत का सही से मूल्यांकन पहले ही कर लें उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करें। 

निष्कर्ष :- तो दोस्तों इस लेख में हमने आपको मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें? इसके बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपको यहां लेख पसंद आया हो तो इसे उन लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो आधार कार्ड की मदद से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं।

Author

  • नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम टिंकु कुमार है और मैं पिछले 3 सालों से फाइनेंस सेक्टर के Loan डिपार्टमेंट में काम कर रहा हूं, जिसके कारण मुझे लोन के बुनियादी चीजों के बारे में जैसे कि लोन कैसे मिलता है और लोन लेने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है, इन सभी चीजों के बारे में मुझे अच्छे से जानकारी है। इसलिए Loan से जुड़ी जानकारी को मैं इस वेबसाइट के माध्यम से आपके साथ साझा करता रहता हु।

    View all posts

Leave a Comment