ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें । ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन योजना 2025

नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें तथा लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ग्रामीण बैंक से कितना लोन ले सकते हैं और Gramin Bank Loan Apply कैसे किया जाता है, तो आइए अब बिना देरी किए जानते हैं ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ग्रामीण बैंक (आरआरबी) की स्थापना 26 सितम्बर, 1975 को जारी एक अध्यादेश और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 के प्रावधानों के अंतर्गत 1975 में की गई थी।

इस बैंक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, वाणिज्य, व्यापार, उद्योग और अन्य उत्पादक गतिविधियों के विकास के लिए, खासकर छोटे और सीमांत किसानों, श्रमिक मजदूरों, छोटे उद्यमियों, कारीगरों को लोन और अन्य सुविधाएं प्रदान करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना था।

ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें 2025

ग्रामीण बैंक की स्थापना गांवों में की जाती है यह बैंक गांव में रहने वाले लोगों को लोन प्रदान करती है, जहां ज्यादातर पर्सनल लोन, कृषि लोन, होम लोन और बिजनेस लोन शामिल होते हैं। ग्रामीण बैंक से गांव के कोई भी लोग अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं। 

Gramin bank se loan kaise le

अगर आप भी तत्काल लोन लेना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूं इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की भी मदद ले सकते हैं, यहां आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन आसानी से और बहुत कम समय में मिल सकता है।

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की अच्छी बात यह है कि यह लाभार्थी को लोन लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी नहीं देनी होती। बैंक यहां आपके पीछे के वित्तीय रिकॉर्ड को देखकर आपका लोन अप्रूव करती है।

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन योजना 2025

ग्रामीण बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपने गांव के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में जाना होगा। यह ग्रामीण बैंक गांव में रहने वाले लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए बहुत पहले बनाए गए थे। ग्रामीण बैंकों का मुख्य उद्देश्य है किसान, मजदूर एवं छोटे व्यवसाय मालिकों को लोन देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना। इन्हीं बैंक से आप आसानी से Gramin Bank Loan Apply कर सकते हैं।

बैंकग्रामीण बैंक
न्यूनतम लोन की राशि50 हजार
अधिकतम राशि5 लाख
योजना वर्ष 2025
लोन की अवधि1 वर्ष से 5 वर्ष
ब्याज दर9.99%
प्रोसेसिंग फीस 1% से 2%
लोन आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
लोन की राशिआपकी योग्यता के अनुसार

ग्रामीण बैंक से लोन लेने की योग्यता 

  • आवेदक भारत का मूल नागरिक हो।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आपकी गवर्नमेंट या प्राइवेट कंपनी में कोई जॉब होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपकी अकाउंट की केवाईसी होनी चाहिए। 
  • यदि आप इन सभी को पूरा करते हैं तभी आप लोन लेने के लिए योग्य माने जाएंगे।

ग्रामीण बैंक लोन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • अपना आधार कार्ड
  • बैंक का पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Gramin Bank Personal Loan Types)

वैसे तो ग्रामीण बैंक से कई प्रकार के पर्सनल लोन, व्यवसाय लोन और वाणिज्य लोन दिए जाते हैं। Gramin Bank Loan Apply करने के लिए आपको कुछ पर्सनल लोन की जानकारी नीचे दी जा रही है, जो निम्न प्रकार है:-

  • एनआरआई लोन
  • पर्सनल लोन
  • कृषि लोन
  • व्यवसाय लोन
  • होम रिनोवेशन लोन
  • हॉलीडे लोन
  • टॉप अप लोन
  • फ्रेशर फंडिंग लोन

ग्रामीण बैंक लोन अप्लाई कैसे करें 2025

ग्रामीण बैंक से लोन अप्लाई करने के दो तरीके है या तो आप सीधा ग्रामीण बैंक जा कर Loan Apply कर सकते है या फिर ऑनलाइन तरीके से भी Loan के लिए आवेदन कर सकते है।

यहां हम आपको लोन लेने के दो तरीके के बारे में बताएंगे तो चलिए सबसे पहले ग्रामीण बैंक से लोन लेने के लिए ऑनलाइन तरीके के बारे में जान लेते है:- 

Gramin bank Loan Apply Online 

  • सबसे पहले आप अपने फोन के ब्राउज़र को खोलें और आपके एरिया में जो भी ग्रामीण बैंक है उनका नाम सर्च करें
  • अगर आपको किसी भी ग्रामीण बैंक का नाम पता नहीं है तो आप सीधा ग्रामीण बैंक लिखकर सर्च कर सकते है। सर्च करने के बाद आपके गांव के आसपास के ग्रामीण बैंक देखने को मिलेंगे।
  • आपके एरिया के जो भी ग्रामीण बैंक है उस ग्रामीण बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी, अब आपको उसे वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको कहीं प्रकार के लोन देखने को मिलेंगे। आप चाहे तो अलग-अलग लोन की जानकारी ले सकते है।
  • अब आपको उन लोन में से एक पर्सनल लोन यानी कि “व्यक्तिगत ऋण” को सेलेक्ट करना है।
  • पर्सनल लोन पे क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे हैं, पहले इस लोन के बारे में और जाने और दूसरा आवेदन करें, तो आपको “आवेदन करें” पर क्लिक करना है।
  • आवेदन करे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा इंटरफेस खुलेगा जहां आपको एक फॉर्म भरना होगा। यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आप किस राज्य में रहते हैं और आप कौन से शहर के निवासी हैं साथ ही अपने बैंक का ब्रांच नाम भी भरना होता है।
  • बैंक का ब्रांच नाम के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जब आप अपनी सिटी और राज्य सिलेक्ट करेंगे तो आपके सिटी में जो भी ग्रामीण बैंक होंगे उनकी सारी लिस्ट आपको स्क्रीन पे देखने को मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपको एक वेरिफिकेशन कोड जिसे Captcha कोड भी कहा जाता है उसे आपको भरना होगा।
  • जब आप पूरे फॉर्म को अच्छे से भर लेंगे तो आपको नीचे एक सबमिट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको उस सबमिट पे क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपका फॉर्म वहां जमा हो जाएगा और आपकी लोन लेने की रिक्वेस्ट बैंक के पास चली जाएगी और फिर कुछ समय के बाद आपके बैंक के खाते में आपकी लोन की राशि ट्रांसफर कर दि जाएगी।

लोन अप्लाई करने का ऑफलाइन तरीका

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप जिस भी गांव में रहते हैं उसे गांव के नजदीक जो भी ग्रामीण बैंक है आपको उसे ग्रामीण बैंक में जाना होगा। 

वहां पर जाने के बाद आपको उसे बैंक के मैनेजर से लोन के लिए बात करनी होगी और कितना लोन आप लेना चाहते है यह बताना होगा। इसके बाद बैंक आपका सिविल स्कोर चेक करेगा।

सिविल स्कोर चेक करने के बाद बैंक के द्वारा कुछ डाक्यूमेंट्स मांगी जाएगी और डाक्यूमेंट्स देने के बाद वह आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करेंगे। इस लेख की शुरुआत में हमने आपको डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है। 

अंत में बैंक के द्वारा जो भी लोन की राशि अप्रूव होगी वह राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ग्रामीण बैंक के लोन आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें? 

अगर आपने ग्रामीण बैंक से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप उस आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको उसे ग्रामीण बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आपने लोन अप्लाई किया है। वहां पर जाने के बाद आपको लोन का स्टेटस चेक करने के लिए बस कुछ स्टेप फॉलो करने होते है जो कि इस प्रकार है:- 

  • ग्रामीण बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको उस वेबसाइट के होम पेज पर व्यक्तिगत लोन का विकल्प दिखेगा वहां आपको क्लिक करना है। 
  • इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा जहां आपको लोन के कई प्रकार दिखाई देंगे। उन्हीं में से एक पर्सनल लोन का भी विकल्प होगा।
  • पर्सनल लोन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया विंडो खुलेगा जहां एक “एप्लीकेशन ट्रैक्टर” का विकल्प दिखाई देगा।
  • एप्लीकेशन ट्रैकर पर क्लिक करने के बाद दोबारा से आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा जहां आपको एप्लीकेशन स्थिति के नीचे एक लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। 
  • लिंक खुलने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और आवेदन फॉर्म नंबर डालना होगा इसके बाद आपको नीचे दिए गए ट्रैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर आप अपने आवेदन की स्थिति को देख पाएंगे।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें इसके बारे में विस्तार से बताया। हमने आपको लोन लेने के दोनों तरीके बताएं, अब आप ग्रामीण बैंक से लोन लेने के लिए दोनों तरीके में से किसी भी तरीके को अपना सकते है।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसी प्रकार के लोन से संबंधित और भी जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ बने रह सकते है।

Leave a Comment