आज के इस उभरते हुए डिजिटल युग में इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है अगर हमारे पास इंटरनेट ना हो, तो कुछ पल के लिए ऐसा लगता है जैसे कि हम दुनिया से काफी बिछड़ गए हो और यह अनुभव आपको तब होता है जब आपका इंटरनेट डाटा पूरी तरह खत्म हो गया हो। अब ऐसी स्थिति में Airtel Data Loan आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आज की इस लेख में हम एयरटेल में 1GB डाटा लोन कैसे लें? इसके बारे में बात करने वाले है। तो चलिए अब बिना समय गंवाए जानते हैं एयरटेल डाटा लोन के बारे में।
एयरटेल 1GB डाटा लोन क्या है?

Airtel 1GB Data Loan कंपनी के द्वारा एक इमरजेंसी सेवा है जो अपने प्रीपेड ग्राहकों का इंटरनेट डेटा खत्म हो जाने पर तुरंत इंटरनेट एक्सेस करने के लिए शुरू किया गया है। जहां आप इमरजेंसी के रूप में 1GB डाटा लोन ले सकते हैं और फिर अगले रिचार्ज के समय इस Data Loan को चुका सकते हैं। देखा जाए तो यह एक उधार में दिया गया डाटा लोन है जो आपके अगले रिचार्ज के समय आपके Internet data में से काट लिया जाता है।
एयरटेल में 1GB डाटा लोन लेने के लिए योग्यता
एयरटेल में 1GB डाटा लोन लेने से पहले आपको इसके कुछ मापदंडों को पूरा करना होता है:
- आपका सिम कार्ड एक्टिव हो और उसमें कोई एक प्रीपेड प्लान चालू होना चाहिए।
- डाटा लोन लेने से पहले आपका डाटा शून्य होना चाहिए।
- पहले का कोई भी डाटा लोन आपका बकाया नहीं होना चाहिए।
तो ये कुछ जरूरी शर्तें है जिसे आपको डाटा लोन लेने से पहले पूरा करना होता है, तो आईए अब आगे जानते हैं कि आप एयरटेल में 1GB डाटा लोन कैसे लें सकते हैं।
एयरटेल में 1GB डाटा लोन कैसे लें
एयरटेल में 1GB डाटा लोन लेने के तीन आसान तरीके हैं और आज हम आपको इन तीनों तरीकों के बारे में बता रहे हैं:
#1 Airtel Thanks App से 1GB डेटा लोन
- सबसे पहले आप Play Store से एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड करें।
- अब App में अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन कर लें।
- इसके बाद App के Manage या More Services के सेक्शन पर जाकर Data Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Data Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद 1GB डेटा लोन को सेलेक्ट करके कंफर्म कर दें।
- कंफर्म करते ही आपका 1GB Data तुरंत एक्टिव हो जाएगा।
#2 USSD कोड के माध्यम से 1GB डाटा लोन
अगर आपके फोन पर पूरा डाटा खत्म हो गया है यानी कि आपका इंटरनेट काम करना बंद कर दिया है तब आप USSD कोड की मदद से 1GB डाटा लोन ले सकते हैं।
- डेटा लोन के लिए अपने फोन से *121*51# डायल करें।
- ध्यान रहे नंबर डायल आपको उसी एयरटेल नंबर से करना है जिसका डाटा खत्म हो गया है।
- नंबर डायल करते ही आपके स्क्रीन पर कई विकल्प दिखेंगे उनमें से Data Loan के विकल्प को चुने।
- अब 1GB डाटा लोन के विकल्प पर क्लिक करके उसे कंफर्म कर दें।
- कुछ ही सेकंड में आपके नंबर पर डाटा एक्टिव हो जाएगा।
#3 Airtel Customer Care के माध्यम से 1GB डाटा लोन
अगर आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से भी डेटा लोन नहीं ले पा रहे है तब आप कस्टमर केयर की मदद से डाटा लोन ले सकते हैं।
- सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से 121 डायल करें।
- अब IVR निर्देशों का पालन हुए एजेंट से बात करें।
- आप एजेंट से बात करके डाटा लोन के लिए रिक्वेस्ट करें।
- एजेंट के द्वारा आपके नंबर पर 1GB डाटा लोन कुछ मिनट में एक्टिव कर दिया जाएगा।
तो एयरटेल में 1GB डाटा लोन लेने के ये कुछ तीन तरीके है। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की लिया गया डाटा लोन आपके अगले रिचार्ज के समय काट लिया जाएगा। आप चाहे तो इस 1GB डाटा लोन को Airtel Thanks App के जरिए भी चुका सकते हैं।
एयरटेल में 1GB डाटा लोन लेने के फायदे और नुकसान
Data लोन के फायदे:
- इंटरनेट डाटा खत्म हो जाने पर इमरजेंसी में डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
- बिना इंटरनेट की मदद से भी USSD कोड की मदद से डाटा लोन ले सकते हैं।
- डाटा लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
Data लोन के नुकसान
- इसमें सर्विस चार्ज के कारण 1GB डाटा लोन थोड़ा महंगा पड़ता है।
- पुराना डाटा लोन चुकाए बिना आप दोबारा डाटा लोन नहीं ले सकते।
निष्कर्ष:- इस लेख में आपने जाना एयरटेल में 1GB डाटा लोन कैसे लें? अगर आपका भी डाटा अचानक खत्म हो जाता है और आप रिचार्ज नहीं करा पाते हैं, तो ऐसी परिस्थिति में यहां बताए गए तरीकों की मदद से आप तुरंत Airtel 1GB Data Loan ले सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस लेख में बताए गए एयरटेल में 1GB डाटा लोन की जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर हो सके, तो इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें जिनका Internet Data अचानक खत्म हो जाता है ताकि वे भी इस डाटा लोन का ले सकें।